हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा "हाथ" का साथ , कांग्रेस जॉइन करने के बाद बोली ये बड़ी बात - Vinesh Phogat Join Congress

Wrestler Vinesh Phogat Join Congress : हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजपंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की है. विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि हम डरेंगे नहीं, पीछे नहीं हटेंगे. बताया जा रहा है कि जुलाना से विनेश फोगाट का टिकट तय है, वहीं बजरंग पूनिया को भी पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है.

Wrestler Vinesh Phogat Join Congress Bajrang Punia Haryana Assembly Elections 2024 Brij Bhushan Sharan Singh
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा "हाथ" का साथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 4:17 PM IST

नई दिल्ली :हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर आज कांग्रेस में शामिल हो गए. दोनों को कांग्रेस के दफ्तर में पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया गया.

क्या बोलीं विनेश फोगाट ? :कांग्रेस जॉइन करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि हम उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. बुरे वक्त में पता चलता है कि कौन साथ है. एक समय था, जब देश की हर पार्टी हमारे साथ थी, लेकिन बीजेपी हमारे साथ नहीं थी. बीजेपी ने हमें जले हुए कारतूस साबित करने की कोशिश की, लेकिन मैं नेशनल खेली. लोगों ने कहा कि मैं बिना ट्रायल दिए ओलिंपिक जाना चाहती हूं. मैंने ट्रायल दिया. जो मैंने फेस किया, मैं चाहती हूं कि उसे बाकी खिलाड़ियों को ना झेलना पड़े. बजरंग पूनिया पर चार साल का बैन लगा दिया गया, क्योंकि उन्होंने आवाज उठाई. मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी रहूंगी. हम डरेंगे नहीं, पीछे नहीं हटेंगे. हम कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. लड़ाई चल रही है, जिंदगी की जंग भी जीतेंगे.

क्या बोले बजरंग पूनिया ? :बजरंग पूनिया ने कहा कि आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति करना था. हमने बीजेपी को लेटर भेजा था. जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था, कांग्रेस पार्टी उसमें हमारे साथ खड़ी रही. हमने जितनी मेहनत कुश्ती, किसान आंदोलन, अपने आंदोलन में की, उतनी ही मेहनत कांग्रेस के लिए भी करेंगे. विनेश के साथ ओलिंपिक में जो हुआ, पूरा देश दुखी था. हालांकि कुछ लोगों ने इसकी खुशियां भी मनाई, ये गलत था.

विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया लड़ेंगे चुनाव ! :कांग्रेस जॉइन करने के बाद माना जा रहा है कि विनेश फोगाट इस बार हरियाणा विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने वाली है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें हरियाणा के जींद जिले की जुलाना सीट से चुनाव लड़वा सकती है. वहीं उनके दादरी सीट से भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. हालांकि फाइनल फैसला अभी नहीं हुआ है. वहीं बजरंग पूनिया को भी कांग्रेस बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है. झज्जर की बादली सीट से उन्हें चुनाव लड़वाया जा सकता है या फिर उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर भी जिम्मेदारी दी जा सकती है जिसका खुलासा होना अभी बाकी है.

राहुल गांधी से मुलाकात (AICC)

खड़गे-राहुल गांधी से की थी मुलाकात :इससे पहले दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात भी की. वहीं दो दिन पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी.

मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात (AICC)

रेलवे की नौकरी छोड़ी :कांग्रेस जॉइन करने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी है. इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट ने लिखा कि 'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला ले लिया है. रेलवे में मुझे जो अवसर मिला, उसके लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.'

बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा ? :वहीं WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दोनों के कांग्रेस जॉइन करने पर बयान देते हुए कहा है कि जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो मैंने तभी बोला था कि कांग्रेस ने ये साज़िश रची है. आज यही बात देश बोल रहा है. मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

अनिल विज ने क्या कहा ? :वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि विनेश फोगाट देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं.

जंतर-मंतर पर दिया था धरना :आपको बता दें कि साल 2023 में महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी और दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था. इस आंदोलन की अगुवाई बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने की थी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा बीजेपी में भारी बगावत, टिकट कटने से फूट-फूट कर रो पड़ी पूर्व मंत्री कविता जैन, 2 दिन का दे डाला अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें :कौन हैं सुनील सांगवान जिसे दंगल गर्ल का टिकट काट दादरी से BJP ने बनाया उम्मीदवार, राम-रहीम से क्यों जोड़ा जा रहा कनेक्शन ?

ये भी पढ़ें :देश की चौथी अमीर महिला ने किया हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोली- ये मेरा आखिरी चुनाव, जनता की सेवा करना चाहती हूं

Last Updated : Sep 6, 2024, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details