जयपुर. राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में कलाकार 22 जनवरी से पहले इस अवसर को याद कर बनाने के लिए अपने-अपने प्रयास कर रहे हैं. जयपुर के एक कलाकार ने भी ऐसा ही कमाल किया. मूर्तिकार और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नवरत्न प्रजापति के इस कमाल की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
जहां अयोध्या में 22 जनवरी को राम जन्मभूमि में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के सभी भक्त और कलाकार अपने स्तर पर नए-नए कार्य कर रहे हैं. वहीं, जयपुर के महेश नगर में रहने वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति की एक कलाकृति इन दिनों काफी चर्चा में है.
नवरत्न ने पेंसिल की नोक पर अति सूक्ष्म श्री राम की कलाकृति बनाई है. इस मूर्ति के बारे में नवरत्न ने बताया है की पेंसिल की नोक पर बनाई गई राम की कलाकृति को बनाने में उन्हें करीबन 5 दिन का समय लगा.