राजस्थानी अंदाज में पावणों का किया स्वागत (ETV Bharat Jaipur) जयपुर. प्रदेश भर में आज विश्व संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा है. वर्ल्ड म्यूजियम डे के अवसर पर प्रदेश के सभी संग्रहालय और स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है. शनिवार को राजधानी जयपुर के संग्रहालय और स्मारकों पर सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में वेलकम किया गया. अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, हवा महल, आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट समेत तमाम स्मारकों और संग्रहालयों पर सैलानियों के तिलक लगाकर और माला पहनकर स्वागत किया गया.
पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ पंकज धरेंद्र के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर पर्यटक स्थलों पर आने वाले सैलानियों का स्वागत शहनाई वादन से किया गया. मनोरंजन के लिए कालबेलिया नृत्य का भी आयोजन किया गया. आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जंतर-मंतर में ज्योतिषों ने यंत्रों के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें:एक म्यान में दो तलवार से लेकर, इंदौर के महाराजा की युद्ध वाली पोशाक, जानिए अलवर के संग्रहालय का इतिहास - International Museum Day 2024
जंतर-मंतर के यंत्रों के बारे में दी जानकारी: जंतर-मंतर अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि ज्योतिषविदों के सहयोग से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शोधार्थी और विद्यार्थी भी शामिल हुए. जंतर मंतर के यंत्रों की उपयोगिता, वैज्ञानिकता और महत्वता पर चर्चा की गई है. जंतर-मंतर में आने वाले पर्यटकों का परंपरागत स्वागत किया गया. शाम को आकाश दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
आमेर महल में 8 दिवसीय हैंडलूम प्रदर्शनी: आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि वर्ल्ड म्यूजियम डे के अवसर पर आमेर महल में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. महल में 8 दिवसीय हैंडलूम प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के तत्वाधान में बुनकर सेवा केंद्र जयपुर, कार्यालय विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है. प्रदर्शनी 24 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी.
पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर आमजन के लिए खुले विधानसभा के द्वार, देवनानी ने प्रदेशवासियों से की ये अपील - International Museum Day 2024
बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक तपन शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में जूट, बांस, रेमी, ऑप्टिक फाइबर और पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक से बने हथकरघा बैग, पॉट, फॉल्डर, हथकरघा फर्नीचर जैसे कुर्सी, मेज़, बेड समेत अन्य हथकरघा उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्देश्य हथकरघा उत्पादों की विशिष्टता को उजागर करने के अलावा, हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहित करने और उन्हें एक अलग पहचान देने के लिए पर्यावरण पर शून्य प्रभाव को बढ़ावा देना है. 8 दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 24 मई को होगा.
पढ़ें:Special : अल्बर्ट हॉल की पूरी दुनिया में धाक, लेकिन जयपुर का पहला अजायबघर आज भी अपनी पहचान का मोहताज - World Museum Day 2024
'क्रूसेडर्स फॉर कल्चर' विषय पर विशेष कार्यक्रम:अल्बर्ट हॉल की अधीक्षक मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर शनिवार को 'क्रूसेडर्स फॉर कल्चर' विषय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, द्रोण फाउंडेशन और जयपुर विरासत फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 'जयपुर-द म्यूजियम मेट्रोपोलिस; संस्करण -2.0' का हिस्सा है. यह कार्यक्रम संग्रहालयों की महत्वपूर्ण भूमिका को शिक्षा और अनुसंधान के केंद्र के रूप में उजागर करेगा.
हवा महल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर हवा महल में पर्यटकों के लिए आकर्षक और खूबसूरत रंगोली बनाई गई. पर्यटकों के तिलक लगाकर और माला पहनकर स्वागत किया गया. लोक कलाकारों की ओर से लोकगीतों की प्रस्तुतियां भी दी गई. इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.