उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस : बीते वर्षों में बढ़े हाई ब्लड प्रेशर के मरीज, जानिए कैसे करें बचाव - world hypertension day

अंतरराष्ट्रीय संगठन उच्च रक्तचाप लीग की ओर से विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) हर साल 17 मई को लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. जानिए उच्च रक्तचात के बारें में क्या कहते हैं लखनऊ के विशेषज्ञ...

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस.
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 12:14 PM IST

लखनऊ : बीते वर्षों में उच्च रक्तचाप से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जाहिर की है. विशेषज्ञों के मुताबिक रक्तचाप की समस्या से ग्रसित लोग असमय हार्ट और ब्रेन अटैक का शिकार हो रहे हैं. दरअसल रक्तचाप धमनियों के अंदर रक्त के दबाव या बल का माप है. जब दिल धड़कता है तो यह रक्त को उन धमनियों में पंप करता है जो आपके पूरे शरीर में रक्त ले जाती हैं. ऐसा 24 घंटे, एक मिनट में 60 से 100 बार होता है. धमनियां पूरे शरीर को ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाती हैं.

World Hypertension Day. (Photo Credit ; Etv Bharat)

कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. भुवन चंद तिवारी ने बताया कि भारत में उच्च रक्तचाप से पीड़ित केवल 12 फीसदी लोगों का रक्तचाप नियंत्रण में है. अनियंत्रित रक्तचाप हृदय संबंधी बीमारियों (CVD- कार्डियो वैस्कुलर डिजीज और सेरेब्रो वैस्कुलर एक्सीडेंट्स) जैसे दिल के दौरे और स्ट्रोक के लिए मुख्य जोखिम कारकों में से एक है और यह भारत में कुल मौतों के एक तिहाई के लिए जिम्मेदार है.

World Hypertension Day. (Photo Credit ; Etv Bharat)

भारत में शुरू की गई है मुहिम :प्रोफेसर डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि भारत ने 2025 तक उच्च रक्तचाप (बढ़ा हुआ रक्तचाप) के प्रसार में 25% सापेक्ष कमी लाने का लक्ष्य रखा है. इसे प्राप्त करने के लिए भारत सरकार ने भारत में उच्च रक्तचाप से पीड़ित 22 करोड़ से अधिक लोगों के लिए उपचार सेवाओं तक पहुंच को बढ़ाने के लिए भारतीय उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (इंडियन हाइपरटेंशन कंट्रोल इनीशिएटिव-आईएचसीआई) की शुरुआत की है. इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, राज्य सरकारें और विश्व स्वास्थ्य संगठन की भारतीय शाखा शामिल हैं.

World Hypertension Day. (Photo Credit ; Etv Bharat)

बदलती जीवनशैली बड़ी वजह :कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. एपी जैन ने बताया कि विश्वव्यापी स्तर पर उच्च रक्तचाप दुनियाभर में 3 में से एक वयस्क को प्रभावित करता है. यह आम, घातक स्थिति स्ट्रोक, दिल का दौरा, हार्ट फैलियर, गुर्दों की क्षति और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है.

भारत में राष्ट्रीय स्तर पर चाय में से एक से अधिक व्यक्ति उच्च रक्तचाप से पीड़ित है और संचयी रूप से उच्च रक्तचाप से पीड़ित 90 फीसदी से अधिक वयस्कों में या तो इसका निदान नहीं हो पाता है. अथवा उनका उपचार नहीं हो पाता है या फिर उनका उच्च रक्तचाप उपचारित तो हुआ रहता है, लेकिन नियंत्रित नहीं हो पाता है.

डॉ. एपी जैन के अनुसार उच्च रक्तचाप वयस्कों में सबसे आम है, लेकिन बच्चों को भी उच्च रक्तचाप हो सकता है. बच्चों में उच्च रक्तचाप गुर्दे या हृदय की समस्याओं के कारण हो सकता है. बढ़ती संख्या में बच्चों में, उच्च रक्तचाप जीवनशैली की आदतों जैसे अस्वास्थ्यकर आहार और व्यायाम की कमी के कारण होता है.

यह भी पढ़ें : World Hypertension Day 2023: भारत में 45% लोग BP के शिकार, ये है उत्तराखंड का आंकड़ा

यह भी पढ़ें : उच्च रक्तचाप का इलाज न कराने से ये दिल का दौरा या स्ट्रोक का कारण बन सकता है: WHO

ABOUT THE AUTHOR

...view details