हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्व विकलांग दिवस: भिवानी में दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट लीग शुरू, IPL की तर्ज पर प्रत्येक टीम को एक-एक लाख में खरीदा

विश्व विकलांग दिवस पर भिवानी में दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट लीग का आगाज हुआ जिसमें आईपीएल की तर्ज पर टीमों को खरीदा गया.

WORLD DISABILITY DAY
दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट लीग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 7:55 PM IST

भिवानी: विश्व विकलांग दिवस पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा भिवानी में दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबला मंगलवार से शुरू किया गया. ये प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हो रही है, जिसमें प्रत्येक टीम को एक-एक लाख रुपए में खरीदा गया है.

भवानी विधायक सर्राफ हुए शामिल : प्रतियोगिता का शुभारंभ भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेश शाह, कार्यक्रम संयोजक पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने दीप प्रज्जवलित कर और खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर किया. दो दिन तक दूधिया रोशनी में ये डे नाइट मैच रहेंगे.

दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रिकेट लीग (Etv Bharat)

पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि भले ही इन खिलाड़ियों को टाटा, बिड़ला, अंबानी जैसी बड़ी फर्म ने नहीं खरीदा, लेकिन आज दिव्यांग खिलाड़ियों की टीमों को जिन लोगों ने खरीदा है, वे टाटा, बिड़ला और अंबानी से कम नहीं हैं. भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा प्लेटफार्म दिया गया है. जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी अपना बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है. प्रदेश व केंद्र सरकार भी दिव्यांग खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहित कर रही है. पैरा ओलंपिक जैसे खेलों में भी दिव्यांग खिलाड़ी परचम लहराने का काम कर रहे हैं.

इस अवसर पर विजेता टीम के कप्तान विजय कुमार ने कहा कि विश्व विकलांग दिवस पर इस प्रकार का बड़ा टूर्नामेंट हमारे लिए बड़े गौरव की बात है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को नॉर्मल खिलाड़ियों की तरह सुविधा प्रदान की जाए तो वो भी अच्छा क्रिकेट का खेल दिखा सकते हैं.

पहले मैच की ये रही कहानी : पहले मुकाबले में टॉस इंडिया टाइगर ने जीता और बॉलिंग का फैसला लिया. इंडियन फाइटर ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर्स में 128 रन का टारगेट दिया. मनीष ने 26 रन और रघु ने 22 रन बनाए. इंडिया टाइगर की टीम ने यह मुकाबला 17 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया, जिसमें मैन ऑफ द मैच जींद के सुमित गिल रहे.

इसे भी पढ़ें :IPL Auction 2025: अंबाला के जपनीत को CSK ने खरीदा, पिता फोटोग्राफर तो मां चलाती है बुटीक, परिवार ने मनाया जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details