भिवानी: विश्व विकलांग दिवस पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा भिवानी में दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 मुकाबला मंगलवार से शुरू किया गया. ये प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हो रही है, जिसमें प्रत्येक टीम को एक-एक लाख रुपए में खरीदा गया है.
भवानी विधायक सर्राफ हुए शामिल : प्रतियोगिता का शुभारंभ भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेश शाह, कार्यक्रम संयोजक पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने दीप प्रज्जवलित कर और खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर किया. दो दिन तक दूधिया रोशनी में ये डे नाइट मैच रहेंगे.
पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि भले ही इन खिलाड़ियों को टाटा, बिड़ला, अंबानी जैसी बड़ी फर्म ने नहीं खरीदा, लेकिन आज दिव्यांग खिलाड़ियों की टीमों को जिन लोगों ने खरीदा है, वे टाटा, बिड़ला और अंबानी से कम नहीं हैं. भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा प्लेटफार्म दिया गया है. जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी अपना बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है. प्रदेश व केंद्र सरकार भी दिव्यांग खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहित कर रही है. पैरा ओलंपिक जैसे खेलों में भी दिव्यांग खिलाड़ी परचम लहराने का काम कर रहे हैं.