मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: विश्व एड्स दिवस के मौके पर एमसीबी में भी जागरुकता अभियान का आगाज किया गया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल खुद जागरुकता अभियान में शामिल हुए. इस मौके पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को एड्स से होने वाले खतरे को लेकर आगाह किया. स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर ने भी लोगों को एड्स जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में सचेत किया. जागरुकता अभियान के जरिए लोगों से डरने के बजाए बीमारी से लड़ने की अपील भी की गई.
विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता अभियान:जागरुकता अभियान में शिरकत करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनको आज रायपुर में होना चाहिए था. उनका विधानसभा क्षेत्र यहां है लिहाजा उन्होने यहां के लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बीमारी जरुर खतरनाक है पर सही समय पर इसका इलाज शुुरु हो तो बीमारी को खत्म किया जाता सकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एचआईवी के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजााफ चिंता का कारण है.