बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी दौरे में बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बिलासपुर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के साथ ट्रैक्टर रैली के जरिए कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक से खास बातचीत की.नगरीय निकाय चुनाव के बीच ट्रैक्टर रैली लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा. ये रैली सकरी से शुरू होकर नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए लिङ्गीयाडीह में समाप्त हुई. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ ट्रेक्टर रैली में कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी और प्रत्याशी भी शामिल रहे.इस दौरान मीडिया से बात करते हुए महापौर प्रत्याशी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
असली बनाम नकली की लड़ाई : महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने कहा कि बीजेपी सरकार घबराई हुई है.कांग्रेस को प्रचार करने से,सवाल पूछने से रोका जा रहा है. रैली सभा का परमिशन नहीं दिया जा रहा है.अधिकारी भी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. बिलासपुर में लड़ाई असली और नकली की है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक असली छत्तीसगढ़िया ओबीसी हैं,जबकि बीजेपी प्रत्याशी एल पदमजा पूजा विधानी किस जाति की कहां की हैं, किसी को कुछ पता नहीं है.
जिस तरह से यहां छत्तीसगढ़िया बनाम बाहरी का मुद्दा चल रहा है भारतीय जनता पार्टी को यहां बिलासपुर में कोई पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी नहीं मिला ? भारतीय जनता पार्टी में योग्य थे वो भी नजर नहीं आया ? लेकिन यहां के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी को एक रबर स्टैंप चाहिए था इसलिए आंध्र प्रदेश से लाकर यहां प्रत्याशी खड़ा किए हैं ये आम जनता समझ चुकी है कि छत्तीसगढ़िया कौन और बाहरी कौन. बिलासपुर मे हमारे सारे पार्षद प्रत्याशी जीत कर आएंगे ये आश्वस्त है और जनता का समर्थन देखकर हमको लग रहा है कि आने वाले समय हम सब भारी बहुमत से जीत कर आएंगे.
हमारे भूपेश बघेल जी किसान पुत्र और माटी पुत्र हैं. जो स्वयं ट्रैक्टर चलाकर यहां पर जनता के बीच आए हैं और मतदाताओं से अपील किए हैं.वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बुलडोजर यात्रा निकालते हैं. बुलडोजर का काम है तोड़ने का और ट्रैक्टर का काम जोड़ने का है. तो यह अंतर समझने की जरूरत है. आने वाले समय में बिलासपुर की जनता यह जोड़ने वाले की सरकार को लाएगी और निगम में भारी संख्या में महापौर और पार्षद जीत कर आएंगे तो निश्चित तौर पर बिलासपुर का विकास है वह तेज गति से होगा- प्रमोद नायक, मेयर कैंडिडेट कांग्रेस
जाति प्रमाण पत्र पर उठाए सवाल : बीजेपी महापौर प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के नाम से भारतीय जनता पार्टी के दबाव में प्रशासन काम कर रही है. उन्होंने हमको जाति का प्रमाण पत्र ना तो हमारे लिखित में आवेदन करने और ना ही मांगने पर दिखाया .बाद में जब स्क्रूटनी के समय सरसरी तौर पर दिखाया गया तो वह 2005 का जाति प्रमाण था. जबकि जिस जाति का प्रमाण पत्र उन्होने पेश किया है वह 2010 में राजपत्र में प्रकाशन हुआ है और प्रशासन के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के कठपुतली बनकर उनके दबाव में कार्य कर रही है. लेकिन जनता ये सब समझ चुकी है.
बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप : जिस तरह से नगर निगम में हमारे ग्राम पंचायत जुड़ी हैं. नगर पालिका नगर पंचायत जुड़े हैं.सबसे पहले विकास की जरूरत इन जगहों पर है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर की तरह सुविधा देने की काम कांग्रेस पार्टी ही करेगी. यह हम उन जनता के बीच पहुंचकर कह रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी झूठ और फरेब की राजनीति करती है. जाति धर्म की राजनीति करती है. वह अहंकार की राजनीति करती है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय अब आ चुका है. साथ ही जनता कांग्रेस के साथ स्वस्फुर्त जुड़ रही है.आने वाले 11 तारीख को मतदान होगा और 15 तारीख को जब रिजल्ट निकलेगा तो कांग्रेस के महापौर और पार्षद भारी संख्या में जीत कर आएंगे और जनता से आशीर्वाद लेंगे.
कुनकुरी में पूर्व CM भूपेश बघेल का विष्णुदेव साय पर निशाना, कहा, कितना भी गड़बड़ कर लें जीतेगी कांग्रेस ही
आदिवासी मंत्री को मोहरा बनाकर मजा लेने वाले भी ज्यादा दिन तक नहीं रहेंगे जेल से दूर : विष्णुदेव साय