उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग एक्रो चैंपियनशिप खत्म, फ्रांस के थियो डी बिलिक ने मारी बाजी - WORLD ACRO COMPETITION

चार दिवसीय इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग एक्रो चैंपियनशिप का हुआ समापन, फ्रांस के थियो डी बिलिक ने हासिल किया पहला स्थान

WORLD ACRO COMPETITION
इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग एक्रो चैंपियनशिप खत्म (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 7:20 PM IST

टिहरी:कोटी कॉलोनी में आयोजित चार दिवसीय इंटरनेशनल एक्रो पैराग्लाइडिंग और एसआईवी चैंपियनशिप का समापन हो गया है. चैंपियनशिप में 14 देश के प्रतिभागियों और देश के 75 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया था. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्रतापनगर की पहाड़ियों और कुठा की पहाड़ियों से टेकऑफ कर कोटी कॉलोनी में लैंडिंग की थी. साथ ही हवा में खूब कला बाजियां दिखाई. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

फ्रांस के थियो डी बिलिक ने हासिल किया पहला स्थान:इंटरनेशनल एक्रो पैराग्लाइडिंग में फ्रांस के थियो डी बिलिक ने प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्हें 5 लाख रुपए का चेक दिया गया है, जबकि फ्रांस के होजो लामी द्वितीय स्थान पर रहे. होजो लामी को 3 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया है. वहीं, स्वीटजरलैंड के पबेलो इबरहरडी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्हें 2 लाख रुपए का चेक दिया गया है.

टिहरी में इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग एक्रो चैंपियनशिप खत्म (वीडियो- ETV Bharat)

विजेताओं को चेक देकर किया गया सम्मानित:एसआइवी प्रतियोगिता में ओम तानाजी टाकावे ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 2 लाख रुपए का चेक दिया गया है, जबकि योगराज ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे. योगराज ठाकुर को 1 लाख 50 हजार रुपए का चेक दिया गया है. वहीं, कपिल नौटियाल ने तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्हें 100000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया है.

एयरो स्पोर्टस के हब के रूप में विकसित होगा टिहरी:जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कोटी कॉलोनी में एक्रो भारत के इंटरनेशनल प्रतियोगिता आयोजित करना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि टिहरी भविष्य में वॉटर स्पोर्ट्स के साथ-साथ एयरो स्पोर्टस के हब के रूप में विकसित होगा. वहीं, प्रतियोगिता के आयोजक तानाजी ताकवे ने बताया कि एक्रो भारत के लिए सबसे बेहतर स्थान टिहरी है, क्योंकि विश्वस्तर की सेकंड हाईएस्ट माउंटेन यहां पर स्थापित है. यह स्थान भविष्य में वाटर स्पोर्ट के साथ-साथ एक्रो स्पोर्टस में विश्व स्तरीय हब के रूप में उभरेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 22, 2024, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details