झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करंट लगने से वर्कशॉप कर्मी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा, हाइवा पेंट करने के दौरान हादसा - Workshop Worker Dies In Dhanbad

Workshop worker dies in Dhanbad. धनबाद में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है और एक अन्य मजदूर झुलस गया है. वर्कशॉप में हाइवा पेंट करने के दौरान हादसा हुआ. मामले में मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे दिलाने की गुहार लगाई है.

Worker Dies Due To Electrocution
Workshop Worker Dies In Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 10:00 PM IST

घटना के संबंध में जानकारी देते मृतक के पिता और निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला.

धनबाद, निरसाःजिले के निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा ईसीएल कांटा के समीप बसंत पंचमी वर्कशॉप में कार्य करने के दौरान दो मजदूर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए. जिसमें एक मजदूर की करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया है. मृतक का नाम नसीम है. वहीं घटना में आजद नामक मजदूर झुलस गया है. बताया जाता है कि दोनों मजदूर वर्कशॉप में वाहनों को पेंट करने का काम कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. वहीं घटना के बाद स्थानिए लोगों की मदद से झुलसे हुए मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

हाइवा की रंगाई करने के दौरान लगा करंट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक नसीम ट्रकों में पेंट करने का कार्य करता था. रोजमर्रा की तरह शनिवार को भी वह काम पर आया था. इस दौरान वह हाइवा पेंट कर रहा था और हाइवा के ऊपर चढ़ा था. इसी दौरान नसीम और आजाद ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गए. जिसमें करंट के झटके से मौके पर ही नसीम ने दम तोड़ दिया और आजाद गंभीर रूप से झुलस गया.

मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी

मामले की जानकारी मिलते ही निरसा और गल्फरबाड़ी पुलिस वर्कशॉप में पहुंच गई. साथ में निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला भी मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस शव को कब्जे में लेना चाह रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया. लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे. पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिवार और लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

मृतक के पिता ने प्रशासन से मुआवजे की लगाई गुहार

वहीं मामले में मृतक के पिता मोहमद रमजान ने बताया कि हमारा पुत्र नसीम पिछले तीन वर्षों से वर्कशॉप में ट्रकों में पेंट करने का काम करता था. शनिवार को सूचना मिली कि उसे करंट लग गया है. वर्क शॉप पहुंचकर देखा तो पुत्र की मौत हो चुकी थी. नसीम की तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं. नसीम की कमाई से ही पूरा परिवार चलता था. इस घटना ने सब कुछ छीन लिया है. उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आश्रितों को उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं मौके पर उपस्थित एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि घटना दुर्भग्यपूर्ण है. मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले इसके लिए वर्कशॉप संचालक और हाइवा मालिक को थाना में बुलाकर दोनों पक्षों से मशवरा कर निर्णय लिया जाएगा. आश्रितों को उचित मुआवजा मिले इसकी कोशिश की जाएगी. साथ ही घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी, ताकी भविष्य में इस तरह की घटना ना हो.

ये भी पढ़ें-

खेल-खेल में गयी जान! करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Dhanbad Father Son Died: फर्ज निभाते हुए बेटे ने गंवा दी जान, पिता पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत

धनबाद में करंट लगने से पारा टीचर की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details