श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में मंगलवार को एक श्रमिक की मौत हो गई, जिसके बाद काफी हंगामा हो गया. श्रमिक के परिजनों ने ठेकेदार पर गर्मी से बचाव के लिए इंतजाम नहीं करने के आरोप लगाए और कहा कि लू लगने के कारण श्रमिक की मौत हो गई. यही नहीं, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में धरने पर बैठ गए. इस मामले में सूरतगढ़ एसडीएम सीता शर्मा का कहना है कि परिजनों से लगातार समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. नियमानुसार हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा.
आपको बता दें कि मृतक अनिल कुमार सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में ठेकेदार के यहां काम करता था और मंगलवार दोपहर बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. जिस पर उसके नजदीकी गांव के अस्पताल में लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. श्रमिक नेता श्याम सुंदर ने कहा कि इस भीषण गर्मी में ठेकेदार द्वारा गर्मी से बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए, जिससे श्रमिक की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के भाई ने कहा कि ठेकेदार की गलती की वजह से उसके भाई कि मौत हुई है, लिहाजा वे 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतक के बच्चों के 18 साल की उम्र होने तक उसके भाई को मिलने वाले वेतन देने की मांग रखी.