उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसा: मशीन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की उठी मांग - WORKER DIED IN HARIDWAR COMPANY

हरिद्वार के पिरान कलियर में स्थित एक कंपनी में घटे हादसे में श्रमिक की मौत हो गई.

Worker Dies After Being Hit By Machine
मशीन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 7:08 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र स्थित कंपनी में काम करने वाले एक श्रमिक की अचानक घटी घटना में मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. इसी के साथ पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. आगे की कार्रवाई जारी है.

जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय सत्यम नामक युवक पिरान कलियर क्षेत्र स्थित एक कंपनी में श्रमिक के तौर पर कार्य कर रहा था. 26 सितंबर गुरुवार के दिन सत्यम कंपनी में कार्य कर रहा था. इस दौरान अचानक वह काम करते समय मशीन की चपेट में आ गया. हादसे में सत्यम की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई.

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. उधर कंपनी में काम करने वाले अन्य श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी में काम करने वाले किसी भी श्रमिक को चोट लगती है तो उसे अपनी जेब से पैसे खर्च कर इलाज कराना पड़ता है.

श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधकों से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं दिया गया तो वह पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

पिरान कलियर थाने के एसएसआई आमिर खान ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःडीजीपी जनसंवाद कार्यक्रम स्थल पर हंगामा, दिव्यांग लोक कलाकार को उठाकर ले गई पुलिस, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details