लखनऊ: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में थर्ड लाइन काम के चलते 13 और 17 जून को 12535 लखनऊ जं.-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वापसी में 14 और 18 जून को 12536 रायपुर-लखनऊ जं. गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ऐशबाग-मानकनगर स्टेशन के बीच बाई पास लाइन के चलते 13 जून तक 05380 कासगंज-लखनऊ जं. अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है. वापसी में 14 जून को 05379 लखनऊ जं.-कासगंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि 14 जून को 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से चार घंटे की देरी से चलेगी. 12 जून को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस भी मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चार घंटे की देरी से चलेगी. इसके अलावा 13 जून को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से तीन घंटे की देरी से संचालित होगी.
इसे भी पढ़े-प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला, जानिए कब से कब तक - train route changed in Prayagraj