छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कचना ओवर ब्रिज का करना होगा अभी और इंतजार, टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते रुका काम - KACHANA OVER BRIDGE WORK STOPPED

PWD विभाग की ओर से बनाए जा रहे कचना रेलवे ब्रिज का काम रोक दिया गया है. एक्सपर्ट ने विभाग को राय भेजी है.

Kachana over bridge work stopped
तकनीकी खामी बनी समस्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 4:26 PM IST

रायपुर: कचना रेलवे फाटक पर अक्सर जाम के हालात बन जाते हैं. रेलवे ब्रिज नहीं होने से लोगों को लंबे वक्त तक ट्रेनों के गुजरने का इंतजार करना पड़ता है. मुसाफिरों को परेशानी से बचाने के लिए यहां पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा था. PWD विभाग ने यहां पर ब्रिज बनाने का काम शुरु किया. ब्रिज बनाने का काम पूरा होता उससे पहले ही पुल का काम रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुल के निर्माण में कुछ तकनीकी खामियां हैं जिसके चलते पुल का निर्माण रोक दिया गया है.

कचना ब्रिज का काम रुका: रेलवे की ओर से कहा गया है कि तकनीकी खामियों की जानकारी पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है. अब दोबारा जब रेलवे हेडक्वार्टर की ओर से मंजूरी मिलेगी तब ब्रिज का काम आगे शुरु किया जाएगा. रेलवे की मानें तो आने वाले 15 दिनों के भीतर ब्रिज के डिजाइन में सुधार किया जाएगा फिर आगे का काम शुरु होगा. कचना रेलवे फाटक के आस पास से रोजाना 25 से 30 हजार की आबादी गुजरती है. ट्रेनों के आने और जाने के चलते यहां अक्सर फाटक पर भीड़ लगी रहती है. जाम के भी हालात बन जाते हैं.

ब्रिज बनाने का काम रुका (ETV Bharat)

सुबह से लेकर रात तक हर दिन यहां से 25 से 30 हजार लोग गुजरते हैं. फाटक बंद होने से यहां दिक्कत होती है. पुल शुरु हो जाता तो जाम से छुटकारा मिल जाता. :होरीलाल साहू, निवासी कचना

कचना में शराब दुकान होने के चलते भी भीड़ भाड़ रहती है. ग्राहक रेलवे फाटक पार कर दुकान तक जाते हैं. फाटक बंद होने पर शराबियों के बीच अक्सर मारपीट भी होती है. :पीतांबर यादव, निवासी कचना

तकनीकी खामियां की जाएंगी दूर: रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम का कहना है कि ब्रिज बनाने का काम PWD विभाग को दिया गया है. ब्रिज के निर्माण में कुछ दिक्कतें जांच के दौरान सामने आई है. PWD विभाग ने जो ड्राइंग भेजा है उसकी स्टडी के बाद ये खामियां पकड़ में आई हैं. इसी के चलते कुछ दिनों से काम बंद कर दिया गया है. भारतीय रेल के जो स्टैंडर्ड हैं और नियम हैं उनका पालन किया जाना जरुरी है. खास भूकंप रोधी व्यवस्था का पालन अनिवार्य है. इन सब चीजों को फिर से दुरुस्त किया जाएगा.

यात्रीगण ध्यान दें ! अब स्टेशन में मोबाइल एप से बुक कर सकेंगे कुली, रायपुर रेल मंडल में तैयारी शुरू - Coolie Booking App
दुर्ग और रायपुर रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेंट, मिलेगा छत्तीसगढ़ी फूड के साथ बहुत कुछ - Restaurant in train coach
Railway Mega block : नहीं रुकेगी रायपुर में एक भी यात्री ट्रेन, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details