देहरादून: राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी हिस्से में बाघों का कुनबा बढ़ाने की कवायद पिछले लंबे समय से चल रही है. इसी योजना के तहत राजाजी टाइगर रिजर्व में चार बाघ लाए जा चुके हैं और अब पांचवें बाघ को लाने की भी तैयारी है. हालांकि इसके लिए वन विभाग पिछले लंबे समय से तैयारी कर रहा है और काफी हद तक यह तैयारी पूरी भी कर ली गई है, लेकिन इसके बावजूद राजाजी में पांचवें बाघ को लाने का ये कार्यक्रम थोड़ा रुक सा गया है. इसके पीछे की वजह पूर्व में पाई गई बाघिन के शावकों की सुरक्षा को बताया गया है, जिन्हें नये बाघ के राजाजी में आने से खतरा हो सकता है.
राजाजी टाइगर रिजर्व में ट्रांसलोकेशन हुई बाघिन ने पूर्व में चार शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से 2 शावक तो गुलदार का शिकार बन चुके हैं, जबकि बाकी दो शावकों को बाघिन के साथ बताया जा रहा है. PCCF Wildlife इस बात की पुष्टि करते दिखते हैं कि दो शावक अब तक बाघिन के साथ सुरक्षित हैं और इन्हीं दो शावकों की सुरक्षा का हवाला देकर विभाग फिलहाल पांचवे बाघ को राजाजी में नहीं लाने की बात कह रहा है.