नई दिल्ली: दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास शनिवार को मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद से इस लाइन पर रेल यात्रा प्रभावित. रेलवे लाइन पर रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो चुका है और अंतिम बोगी को रविवार को ही हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उस लाइन पर रेल यातायात शुरू हो सके.
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. मौके पर रेलवे के सीनियर ऑफिसर की देखरेख में आरपीएफ, दिल्ली पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम काम कर रही है. लगभग सभी बोगियों को हटा लिया गया है और अंतिम बोगी को हटाना अभी बाकी है. शनिवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद और किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है. उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को ही इस लाइन पर रेल सेवा चालू हो जाएगी.