हल्द्वानी: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आया है. नानकमत्ता इलाके के रंसाली वन रेंज में एक बार फिर से वन तस्करों और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में वन तस्करों की गोली से एक वन रक्षक घायल हो गया. गोली वन रक्षक के पैर में लगी है. वारदात बुधवार तड़के की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की रनसाली रेंज की है. वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि रनसाली रेंज के कैथुलिया इलाके में कुछ तस्कर पिकअप वाहन में खैर की लकड़ी भरकर ले जा रहे है. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन तस्करों को रोकने का प्रयास किया.
बताया जा रहा है कि इसी बीच अपने आप को बचाने के लिए वन तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली रनसाली रेंज के वन रक्षक जितेंद्र बिष्ट के पैर में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वन विभाग की टीम सितारगंज के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वन रक्षक जितेंद्र बिष्ट को हायर सेंटर रेफर कर दिया.