जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपने बजट में हर वर्ग के लिए घोषणाएं की हैं. महिला वर्ग की बात करें तो इस बजट में लखपति दीदी योजना को 15 लाख महिलाओं तक पहुंचाने की बात कही गई है. इस मौके पर बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महिला उद्यमियों ने कहा कि सरकार ने अपने बजट में लखपति दीदी योजना को 15 लाख महिलाओं तक पहुंचाने की बात कही है. जिससे प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा बजट में संभागों में महिला सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा भी की है, जो स्वागत योग्य है.
महिला उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो: फोर्टी वूमेन विंग की जनरल सेक्रेटी ललिता कुच्छल ने कहा कि महिला उद्यमियों को इस बजट से खासी उम्मीद थी, लेकिन उन्हें निराश किया गया. महिला उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो की डिमांड लंबे समय से हम करते आ रहे हैं. इस बार बजट में इसे पूरा किया गया है. इससे महिला उद्यमियों को एक मंच पर सभी जानकारी मिल पाएगी. ये सराहनीय कदम है. इसके लिए वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. लेकिन यह घोषणा धरातल पर भी उतरना जरूरी है. इसके साथ ही महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्कील डवलेमेंट से जुड़ी घोषणाएं भी स्वागत योग्य हैं.
पढ़ें:भजनलाल सरकार के पहले बजट में चिकित्सा और खेल को मिली ये बड़ी सौगात - Rajasthan Budget 2024
बजट में महिला सुरक्षा पर हुई बात: फोर्टी वूमेन विंग की प्रेसीडेंट अलका गौड़ ने कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है और बजट में महिला सुरक्षा पर बात की गई. महिला सुरक्षा के लिए सरकार ने बजट में निर्भया स्क्वाड को बढ़ाने की बात कही है. इसके अलावा सरकार हर विधानसभा में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलेगी और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को 2.5 फीसदी सालाना ब्याज पर कर्ज देने की घोषणा बजट में की गई है.