राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट पर महिलाओं की प्रतिक्रिया: लखपति दीदी योजना से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना पहला बजट पेश किया. इसमें महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं पर प्रतिक्रिया सामने आई है. खासकर महिला उद्यमियों ने महिलाओं से जुड़ी बजट घोषणाओं का स्वागत किया है.

Women's reaction on the budget
बजट पर महिलाओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 8:35 PM IST

राजस्थान बजट 2024 पर महिलाओं ने खुलकर दिए ये रिएक्शन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपने बजट में हर वर्ग के लिए घोषणाएं की हैं. महिला वर्ग की बात करें तो इस बजट में लखपति दीदी योजना को 15 लाख महिलाओं तक पहुंचाने की बात कही गई है. इस मौके पर बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महिला उद्यमियों ने कहा कि सरकार ने अपने बजट में लखपति दीदी योजना को 15 लाख महिलाओं तक पहुंचाने की बात कही है. जिससे प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा बजट में संभागों में महिला सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा भी की है, जो स्वागत योग्य है.

महिला उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो: फोर्टी वूमेन विंग की जनरल सेक्रेटी ललिता कुच्छल ने कहा कि महिला उद्यमियों को इस बजट से खासी उम्मीद थी, लेकिन उन्हें निराश किया गया. महिला उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो की डिमांड लंबे समय से हम करते आ रहे हैं. इस बार बजट में इसे पूरा किया गया है. इससे महिला उद्यमियों को एक मंच पर सभी जानकारी मिल पाएगी. ये सराहनीय कदम है. इसके लिए वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. लेकिन यह घोषणा धरातल पर भी उतरना जरूरी है. इसके साथ ही महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्कील डवलेमेंट से जुड़ी घोषणाएं भी स्वागत योग्य हैं.

पढ़ें:भजनलाल सरकार के पहले बजट में चिकित्सा और खेल को मिली ये बड़ी सौगात - Rajasthan Budget 2024

बजट में महिला सुरक्षा पर हुई बात: फोर्टी वूमेन विंग की प्रेसी​डेंट अलका गौड़ ने कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है और बजट में महिला सुरक्षा पर बात की गई. महिला सुरक्षा के लिए सरकार ने बजट में निर्भया स्क्वाड को बढ़ाने की बात कही है. इसके अलावा सरकार हर विधानसभा में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलेगी और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को 2.5 फीसदी सालाना ब्याज पर कर्ज देने की घोषणा बजट में की गई है.

पढ़ें:बजट में हिन्दुत्व की छाप, इन 4 बड़े त्योहारों पर 600 मंदिरों में आरती करवाएगी भजनलाल सरकार - Rajasthan Budget 2024

प्रदेश में मजबूत होगा व्यापार: सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनुपमा सोनी ने कहा कि इंडस्ट्री को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की गई है. इसके बाद राजस्थान में व्यापार काफी मजबूत होगा. बच्चियों के लिए हर संभाग स्तर पर सैनिक स्कूल खोलना स्वागत योग्य कदम है, इससे डिफेंस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. लखपति दीदी योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. महिला सुरक्षा और महिला स्वास्थ्य को लेकर की गई घोषणा स्वागत योग्य है.

पढ़ें:मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र का होगा विकास, राहुवास में खुलेगा एसडीएम कार्यालय, बजट में दौसा को क्या मिला? - Dausa in Raj Budget 2024

राजस्थान के विकास के पंख देने वाला बजट: सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा सिंह ने कहा कि महिला उद्यमियों के लिए जो घोषणाएं की गई है, वह महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. स्किल डेवलपमेंट से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही युवाओं को इस वर्ष में 1 लाख नौकरी देने और पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरी की घोषणा से राजस्थान में बेरोजगारी की समस्या हल होगी. मनीषा ने कहा कि महिला वित्त मंत्री के दीया कुमारी बजट पेश करते हुए महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है, खास तौर पर सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, हर संभाग में महिला सैनिक स्कूल, महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा की घोषणा नारी वंदन का काम करेगी. ये बजट राजस्थान के विकास को पंख देने का बजट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details