लाल साड़ी में महिलाओं की दौड़ चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बहाने चंडीगढ़ की महिलाओं ने सेहतमंद रहने का संदेश दिया. तीन सौ महिलाओं ने लाल साड़ी पहन कर सड़क पर दौड़ लगायी. इसमें शहर के जानी मानी महिलाओं ने भाग लिया.
लाल साड़ी में दौड़: चंडीगढ़ के दी रन क्लब ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन किया. आज सुबह साढ़े पांच बजे लाल साड़ी में महिलाओं ने दौड़ लगायी. दौड़ में हर वर्ग की महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसमें शहर की डॉक्टर, प्रोफेसर, फैशन डिजाइनर, आम गृहिणी, कामकाजी महिलाओं ने भाग लिया. इस दौड़ का एक ही मकसद था कि महिलाएं दिखाना चाहती थी कि वह अपने काम और स्वास्थ्य को लेकर कितनी सचेत है.
फिटनेस का संदेश:दि रन क्लब की फाउंडर पाविला बाली ने बताया कि "हमें यह देखकर खुशी होती है कि महिलाएं अपनी सेहत को लेकर कितनी जागरुक है. महिला दिवस केवल एक छत के नीचे बनाए जाने वाला आयोजन नहीं है बल्कि यह खुलकर हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का दिन है. जहां महिलाएं अपना दमखम दिखाती हैं. इसके साथ ही दौड़ के आयोजन का उद्देश्य बुजुर्ग महिलाओं समेत सभी को सेहत के प्रति जागरूक करना. बुजुर्ग होने का मतलब यह नहीं है कि आप लाचार होकर एक कमरे में बैठे रहे. आप अपने आप को फिट रखने के लिए किस तरह फिट रह सकती हैं और अपने परिवार को किस तरह फिट रख सकती हैं, इस पर ध्यान देना. यही इस साल के इंटरनेशनल वूमेंस डे का असली मकसद है".
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में महिला दिवस की तैयारी जारों पर, आठ मार्च को 300 महिलाएं लाल साड़ी पहनकर लगाएंगी दौड़
ये भी पढ़ें: पानीपत की शोभना ने कड़ी मेहनत से संवारा चार बच्चों का भविष्य, आज खुद का है इतना बड़ा कारोबार