जयपुर : राखी के त्योहार पर राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों को राजस्थान रोडवेज के साथ जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) की सभी बसों में फ्री ट्रैवल की सुविधा आज रहेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दखल के बाद जेसीटीएसएल एमडी राम अवतार मीणा ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री सफर का आदेश जारी किया.
महिलाओं को बस में फ्री यात्रा : 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए राजस्थान की महिलाओं और बेटियों को राजस्थान रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सौगात तो मिली है. जयपुर शहर में चलने वाली जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को पहले फ्री में यात्रा करने की छूट नहीं थी. लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद व मुख्यमंत्री की दखल के बाद जेसीटीएसएल की बसों में रक्षाबंधन के दिन बसों में महिलाओं को सफर करने की फ्री में छूट दे दी गई है.