बस्ती :महिला समूहों और महिला किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बस्ती डीएम ने मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारा है. इस योजना के तहत गांव की जागरूक महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और उनका समग्र विकास भी हो सकेगा. महिलाओं की आय को बढ़ाने के लिए और देश की इकोनॉमी में उनकी भागेदारी तय करने के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार काफी दृढ़ संकल्पित है, जिसको लेकर समूह की महिलाओं को भिन्न-भिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जा रहा है. उसी क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए बस्ती जिला प्रशासन द्वारा समूह की महिलाओं से मिश्रण खेती कराई जा रही है, जिससे एक ही जगह से महिलाओं को डबल प्रॉफिट हो सके और महिलाओं की आय भी डबल हो सके.
गांव के तालाब का पहले किया जा रहा सुंदरीकरण :जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी के पहल पर जनपद की सभी 1247 ग्राम सभाओं में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कंबाइन खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत सम्बन्धित गांव के तालाब का पहले सुंदरीकरण किया जा रहा है और फिर किनारे मेड़ पर केले के पेड़ लगवाए जा रहे हैं, जिससे महिलाएं मत्स्य पालन के साथ-साथ केले की खेती से भी आय अर्जित कर सकें और उनकी आय में भी वृद्धि हो सके.