दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: कुत्ते के विवाद में युवती ने बुजुर्ग को जड़े थप्पड़, पुलिस बोली- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई - WOMEN SLAPPED OLD MAN IN NOIDA

सेक्टर 78 थाना क्षेत्र के हाइड पार्क सोसायटी का मामला. युवती ने बुजुर्ग को मारा तमाचा.

Etv Bharat
हाइड पार्क सोसाइटी में हुई घटना. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में एक वृद्ध दंपती और दो युवतियों के बीच कुत्ते को लेकर झगड़ा हो गया. जब वृद्ध दंपती ने युवतियों को कुत्ते को घूमाने से रोका तो वो बहस करने लगीं. उन्होंने वृद्ध दंपती पर हाथ भी उठा दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस घटना के संदर्भ में नोएडा पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की आधार पर मामले की जांच जारी है. वहीं, संबंधित पक्षों की ओर से अभी तक पुलिस में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस ने कहा है कि यदि वृद्ध दंपती की तहरीर मिलती है तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

समस्याओं का समाधान या नई कठिनाई?:डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि इससे सुरक्षा, स्वास्थ्य और सह-अस्तित्व में सुधार होगा. लेकिन इस प्रकार की घटनाएं दर्शाती हैं कि समस्या केवल पालतू जानवरों की नहीं है, बल्कि यह समाज में सहिष्णुता और विचारधारा की भी कमी का परिणाम है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में विदेशी नस्ल के कुत्ते ने व्यक्ति को किया लहूलुहान, केस दर्ज

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना:यह पहली बार नहीं है जब नोएडा में कुत्तों को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे पहले भी सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी से एक समान घटना सामने आई थी, जहां एक महिला ने एक युवक को पीट दिया था.

यह भी पढ़ें-Delhi: 'मेरे कुत्ते की हत्या की गई...', TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने नोएडा पुलिस से की शिकायत

Last Updated : Oct 25, 2024, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details