पश्चिम चंपारण (बगहा) :बिहार के बगहा में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. रामनगर थाना क्षेत्र के चुड़िहरवा गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उसके पटीदारों पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
महिला की गोली मारकर हत्या :परिजनों के मुताबिक महिला घर में सो रही थी. इसी दौरान देर रात तकरीबन 1:30 बजे के करीब महिला के जेठ के बेटों ने आकर गोली मार दी. महिला के पुत्री ने बताया कि रास्ते को लेकर पटीदारों से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में पंचायती के दौरान विवाद को सुलझा लिया गया था.
''रास्ते के एवज में हमलोग के द्वारा पीछे की अपनी जमीन भी बड़े पापा को दी गई थी. बावजूद इसके संजय राय और अन्य ने गोली मार दी.''- मृतका की बेटी
जमीन विवाद में मर्डर :मृतका की शिनाख्त सुनरपति देवी के रूप में हुई है. उसके पति का नाम सरयु राय है. आरोप है कि सरयु के भाई संजय राय के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है.
''महिला की हत्या की सूचना मिली है. जांच के क्रम में पटीदारों के कुछ नाम सामने आये हैं. जिस बाबत छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है. फिलहाल पुलिस और FSL की टीम जांच कर रही है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''-नंद जी प्रसाद, रामनगर एसडीपीओ