चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार फिर से महिला शक्ति देखने को मिलेगी. क्योंकि इस बार हरियाणा में 2014 के महिला विधायकों के रिकॉर्ड की बराबरी हुई है. इस बार हरियाणा में फिर से 13 महिला विधायक चुनकर विधानसभा पहुंची हैं.
बीजेपी की पांच महिला विधायक: हरियाणा की सत्ता में तीसरी बार लगातार काबिज होने वाली बीजेपी की इस बार पांच विधायक चुनकर विधानसभा पहुंची हैं. जिनमें कालका से शक्ति रानी शर्मा, राई से कृष्णा गहलावत, तोशाम से श्रुति चौधरी, अटेली से आरती राव, पटौदी से बिमला चौधरी जीती हैं.
कांग्रेस की सात महिला विधायक: इस बार विधानसभा में विपक्ष में भी महिला ताकत देखने को मिलेगी. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बार सात महिला विधायक जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. जिनमें शैली चौधरी नारायणगढ़, मुलाना से पूजा, साढ़ौरा से रेणु बाला, गीता भुक्कल झज्जर, शकुन्तला खटक कलानौर, मंजू चौधरी नांगल चौधरी, विनेश फोगाट जुलाना से जीती हैं.