उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं ने चौकी में घुसकर सिपाही की पकड़ी कॉलर, अभद्रता का वीडियो वायरल - Jalaun News - JALAUN NEWS

यूपी के जालौन में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं सिपाही के साथ चौकी में अभद्रता करते हुए दिख रही हैं. फिलहाल एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

चौकी में महिलाओं ने सिपाही से की अभद्रता.
चौकी में महिलाओं ने सिपाही से की अभद्रता. (Photo Credit; Social Media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 9:24 PM IST

वायरल वीडियो. (Video Credit; Social Media)

जालौनःजिले में महिलाओं की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिलाएं पुलिस चौकी में घुसकर एक सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए उसकी कॉलर पकड़ ली. इतना ही नहीं सिपाही को जमकर गालियां दी. गाली गलौज सुनकर चौकी में तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर आए और उन्होंने अभद्रता करने वाली महिलाओं को समझाते हुए बाहर करने का काफी प्रयास किया. लेकिन महिलाएं नहीं मानीं और पुलिस कर्मियों से जमकर अभद्रता की. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच उरई सीओ को सौंप दी है.

बताया जा रहा है कि उरई कोतवाली क्षेत्र के डिप्टी गंज चौकी में तैनात दो सिपाही पेंटर नाम के एक ई-रिक्शा चोर से पूछताछ करने के लिए रामकुण्ड के पास पहुंचे थे. तभी पेंटर की मुंह बोली बहन नसीमा और शमा सामने आ गई. दोनों ने सिपाहियों के साथ अभद्रता करते हुए रामकुण्ड पार्क के पास चोर भाई पेंटर को भगाने में मदद कर दी.

इसके बाद दोनों सिपाही डिप्टी गंज चौकी पर लौट आए. तभी पीछे से नसीमा और शमा डिप्टी गंज चौकी पहुंच गई. यहां उन्होंने एक सिपाही की कॉलर पकड़ ली. इसके साथ ही उसके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की. जिसे सुनकर मौजूद एक अन्य सिपाही आ गया और उसने महिलाओं को सिपाही से अलग कराया. इस दौरान चौकी में लोगों की भीड़ जमा हो गई. दबंग महिलाओं द्वारा की जा रही अभद्रता का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ. एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी उरई उमेश कुमार पांडेय को सौंप दी.


सीओ सिटी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो सिपाही पूछताछ करने के लिए एक व्यक्ति के पास गए थे. जहां से उसकी मुंह बोली बहनों ने सिपाहियों भगा दिया. इसके बाद चौकी में आकर सिपाहियों के साथ अभद्रता की. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-WATCH: खेत से तुरई तोड़ना युवक को पड़ा भारी, गुस्साए खेत मालिक ने बंधक बनाकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details