नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के नवादा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 32 वर्षीय महिला का शव उसके फ्लैट से मिला. प्राथमिक जांच में मालूम चला है कि महिला ने सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि महिला 4 साल से एक शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला के दो बच्चे भी हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि नवादा गांव में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला दो बच्चों को लेकर लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी. महिला के लिव-इन पार्टनर का नाम अर्जुन बताया जा रहा है, जो ड्राइवर की नौकरी करता है. दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ थे. माना जा रहा है कि पार्टनर से कुछ अनबन के बाद महिला ने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि पुलिस अभी मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही पुलिस अर्जुन से पूछताछ भी कर रही है.
महिला ने अपने फ्लैट में किया सुसाइड:घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. जांच में पता चला है महिला हरदोई की रहने वाली है, जिसकी शादी दस साल पहले हुई थी. महिला की एक नौ साल की बेटी और एक पांच साल का बेटा है. उसका पांच साल पहले तलाक हो गया था, जिसके बाद वो नोएडा आ गई और यहां एक कंपनी में काम करने लगी. इसी दौरान उसकी मुलाकात अर्जुन नाम के एक युवक के साथ हुई. अर्जुन पेशे से ड्राइवर हैं और वो खुद भी शादीशुदा है. उसके भी दो बच्चे हैं, लेकिन वो अपने परिवार को छोड़ नोएडा में लिव-इन में रह रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मृतक महिला के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.