नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतकों में दो महिला और एक युवक शामिल है. फिलहाल युवक का शव अज्ञात बताया जा रहा है. पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है.
पाइन से मिली महिला का शव: मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना सारे थाना क्षेत्र के जगणनाथपुर गांव की है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि महिला बुधवार सुबह 10 बजे घर से घास काटने निकली थी. उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने रातभर काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद अहले सुबह गांव से कुछ दूर स्थित पिपरापुर के उत्तर पाइन से उसके शव को बरामद किया गया.
मृतका की हुई पहचान: ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शव को ग्रामीणों के सहयोग से पाइन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ भेज दिया. मृतका की पहचान सारे थाना क्षेत्र जगणनाथपुर गांव निवासी राजा राम पासवान की 40 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है.
पुराने मकान से मिला अज्ञात युवक का शव: वहीं, दूसरी घटना बिहाशरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित गौरक्षणी गली में घटी. जहां एक पुराने मकान से अज्ञात युवक का शव मिला है. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बिहाशरीफ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पहचान करने में जुट गई है. प्रथम दृष्टया पुलिस का माना जा रहा कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज के कारण हुई है.