बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जानें कब कब है भारत का मैच? फ्री में मिलेगा टिकट - ASIAN HOCKEY CHAMPIONS TROPHY

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में 7:30PM से भारत का मैच होगा. सभी टीमों के खिलाड़ियों को बुद्ध से जुड़ी स्मृति-चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.

महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी
महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 10:31 PM IST

पटना : 11 नवंबर से 20 नवंबर तक राजगीर के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी, महिला 2024 का आयोजन होने जा रहा है. आयोजन में 6 टीमें शामिल हो रही है जिसमें भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड शामिल है.

8 नवंबर तक आ जाएंगी सभी टीमें: टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए पटना के सूचना भवन में खेल डीजी रविंद्रन संकरण ने बताया कि भारतीय टीम आज बिहार आ गई है. 8 नवंबर तक सभी टीम बिहार आ जाएंगी. 11 नवंबर से 20 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में तीन दिन रेस्ट डे है. 13 नवंबर 15 नवंबर और 18 नवंबर को कोई मैच नहीं होंगे. 18 नवंबर को हॉकी पर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.

महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (ETV Bharat)

कब है भारतीय महिला हॉकी टीम का मैच: खेल डीजी रविंद्रन संकरण ने बताया कि भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे के नेतृत्व में मलेशिया के साथ 11 नवंबर को पहला मैच खेलेगा. 12 नवंबर को कोरिया के साथ भारत का मैच है, 13 नवंबर को थाईलैंड के साथ मैच है, 16 नवंबर को चीन के साथ मुकाबला है और 17 नवंबर को जापान के साथ मुकाबला है. प्रत्येक दिन भारतीय टीम का मुकाबला संध्या 7:30 बजे से शुरू होगा. प्रत्येक दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे.

दर्शकों के लिए टिकट फ्री : टूर्नामेंट में पहला मुकाबला जापान और कोरिया के बीच होगा, जो दिन के 3:00 से शुरू होगा. 19 नवंबर को सेमीफाइनल और 20 नवंबर को फाइनल का मुकाबला होगा. रविंद्रन संकरणने बताया कि ''दर्शकों के लिए टिकट की व्यवस्था जिमी एप के माध्यम से है. जिसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन गेट पास मिलेगा. एक व्यक्ति अधिकतम दो पास बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रवेश पास पूरी तरह निशुल्क है. इसके अलावा दर्शकों के लिए पास में फैन पार्क में एक एलईडी स्क्रीन भी लगा रहेगा.''

बोधि वृक्ष के पत्ता पर बुद्ध का संदेश : रवींद्रन संकरण ने बताया कि सभी टीम को एक वोल्वो बस दिया गया है और सभी बस को बिहार पुलिस की जिप्सी एस्कॉर्ट करेगी. सभी विदेशी टीमों को वेलकम किट के तौर पर बिहार के आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी वस्तुएं भेंट की जाएगी. टूर्नामेंट में 6 देश की टीम आ रही है जिसमें से चार देश बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री की ओर से बोधि वृक्ष के झड़े हुए पत्ते को फ्रेम करके दिया जाएगा. पत्ते पर संबंधित देश की भाषा में भगवान बौद्ध के संदेश होंगे. यह बेहद ही शानदार पहल है जिसे गया जिले के डीएम ने सोचा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details