सूरजपुर:13 दिसंबर 2023 को विष्णु देव साय सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था. सरकार के कार्यकाल का कल एक साल पूरा हो गया. शनिवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर पहुंचीं. महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि हमने जो भी वादे जनता से किए पूरे हुए. मंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी समस्या को खत्म करने के करीब पहुंच चुके हैं. नक्सलवाद को हम तय समय के भीतर हराकर रहेंगे. मंत्री ने विकास कार्यों को लेकर भी मीडिया से चर्चा की.
साय सरकार का एक साल पूरा:साय सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि हम विकास के कामों में जुटे हैं. किसान से लेकर तेंदूपत्ता संग्राहकों तक को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. महतारी वंदन योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक ताकत देने का काम कर रहे हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि अंत्योदय तेंदूपत्ता संग्राहकों को हम 5000 की राशि देने का काम कर रहे हैं. जनजातिय क्षेत्रों में रेल और हवाई सुविधाओं को बढ़ा रहे हैं.