फर्रुखाबाद:जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. खेत में गेहूं की कटाई कर रही एक महिला को सांप ने काट लिया. महिला की हालत खराब होने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया. सांप दोमुंह वाला था, परिजन महिला के साथ उस सांप को भी बोरी में बंदकर अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का उपचार किया. अब महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इधर दोमुंह वाले सांप के मिलने की खबर से खेतों में काम करने वालो लोगों के बीच डर का माहौल है.
बताते हैं कि थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम रायपुर चिन्हतपुर निवासी पप्पू की पत्नी अमरवती (45) अपने खेत मे गेहूं काट रही थी. तभी अचानक दोमुंह वाले सांप ने उसे डस लिया. सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ गई और उसे बेहोशी आने लगी. इधर उसके शोर पर परिजन दौड़े और अमरवती को लेकर कायमगंज सरकारी अस्पताल पहुंचे.. परिजन सांप को भी एक बोरी में बंदकर साथ ले गए. यहां अस्पताल में महिला को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया.
परिजनों के मुताबिक इससे पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई थी. न ही दोमुंह वाला सांप देखा गया था. प्राथमिक उपचार के बाद अमरवती की हालत स्थिर है. वहीं दोमुंहे सांप को लेकर गांव के लोगों में कौतूहल बना रहा. बता दें कि आजकल गेहूं की कटाई चल रही है. इस घटना से लोगों में डर भी बना है.