नई दिल्ली:तिलक नगर इलाके में 30 जुलाई को मां बेटी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के डीसीपी के अनुसार आरोपी राहुल मृतक की बेटी से एकतरफा प्यार करने लगा था. जिसके विरोध करने पर आरोपी ने मां-बेटी पर हमला कर दिया.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी दी कि 30 जुलाई को राहुल ने मां और बेटी पर अपने ही घर में चाकू से हमला कर दिया था. हमले में महिला की मौत हो गई थी जबकि बेटी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: आपसी झगड़े में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, एक घायल, हत्या का आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल तान्या से एकतरफा प्यार करने लगा था. लेकिन तान्या इसके लिए तैयार नहीं थी और इस बात का विरोध कर रही थी. इसलिए घटना वाले दिन तान्या अपनी मां के साथ राहुल के घर समझाने आई थी. जानकारी के अनुसार इस दौरान उनकी बहस हो गई. राहुल ने अपनी मां के उकसाने पर घर में रखा चाकू निकाला और लड़की की मां पर उससे ताबड़तोड़ वार कर दिया. उसके बाद उसने लड़की को भी चाकू मार दिया. हालांकि चाकू लगे होने के बावजूद वह घर से बाहर निकाल कर भाग निकली. बाद में राहुल भी वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने राहुल की मां के खिलाफ भी मामला दर्ज कर किया है. पुलिस के अनुसार राहुल की गिरफ्तारी के लिए तिलक विहार चौकी पुलिस के साथ-साथ जिले की दूसरी एजेंसी भी लगी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाके के साथ यूपी के मथुरा में भी रेड डाला था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को तिलक नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक सब इंस्पेक्टर भी घायल