करनाल:हरियाणा के करनाल में इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मायका पक्ष का कहना है कि मृतका शिवानी करीब ढाई साल से टीबी से पीड़ित थी. उसके दो बड़े ऑपरेशन के बावजूद तीसरी बार गर्भवती होने पर उसकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही थी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
मायका पक्ष का ससुराल पक्ष पर आरोप: मृत महिला के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर जबरदस्ती तीसरा बच्चा पैदा करने के आरोप लगाए हैं. मायका पक्ष ने बताया कि महिला तीसरे बच्चे के लिए 5 महीने की गर्भवती थी. महिला की हालत नाजुक हो गई. जिससे महिला की मौत हो गई. लड़की पक्ष द्वारा लगाए आरोपों में मृत महिला के पहले दो बेटे हैं और दोनों बेटे बड़े ऑपरेशन से हुए हैं. अभी छोटा बेटा मात्र डेढ़ वर्ष का है. डॉक्टरी परामर्श में तीसरा बच्चा न करने के लिए सख्ती से मना की गई थी. लेकिन ससुराल पक्ष ने जबरदस्ती महिला को प्रेग्नेंट किया गया.
'डॉक्टर की सख्त मनाही के बाद किया प्रेग्नेंट': करनाल के गंगोह गांव निवासी मृत महिला के परिजनों ने बताया कि शिवानी की शादी 5 साल पहले हुई थी. 5 सालों में उसके दो बड़े ऑपरेशन से दो बच्चे हो गए. अब उनके पति द्वारा तीसरा बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया जा रहा था. जबकि डॉक्टरों ने साफ मना कर किया था. डॉक्टरों ने कहा था कि अगर तीसरा बच्चा पैदा करने की कोशिश करोगे तो महिला की जान को खतरा हो सकता है. शिवानी अपनी बहन की शादी में अपने मायके गई थी. जहां लगातार तबीयत बिगड़ने पर उसकी मां ने उसे अस्पताल में चेक करवाया तो उसे टीबी की बीमारी से ग्रस्त बताया गया.