हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत तीन पर दहेज व हत्या का केस दर्ज - WOMAN SUSPECTED DEATH IN JIND

जींद में विवाहित का संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

woman Suspected death in Jind
woman Suspected death in Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 7:24 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में गांव सहारनपुर में दहेज की डिमांड से आहत महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उसकी बेटी को जहर देकर मारा गया है. सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत: गांव सहारनपुर निवासी विनोद की पत्नी अन्नु (28) को संदिग्ध हालत के चलते अस्पताल पहुंचाया गया. जहां महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया. लेकिन अन्नु की रास्ते में ही मौत हो गई. जिस पर देर रात मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही सदर थाना सफीदों पुलिस तथा मृतका का मायका पक्ष मौके पर पहुंच गए.

'बेटी पर दहेज का बनाया दबाव': मृतका के पिता समालखा निवासी रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी साल 2018 में विनोद के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल जन दहेज की मांग कर रहे थे. जिसके चलते आरोपित उसकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे. उसकी बेटी ने विवाहित जीवन में दो बच्चों को भी जन्म दिया है. बावजूद इसके महिला के साथ प्रताड़ना होती थी. उसकी बेटी पर दबाव बनाकर बाइक के लिए 50 हजार रुपये मंगवाए जा रहे थे.

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज: हैसियत न होने की बात कहे जाने पर उसकी बेटी के साथ झगड़ा किया गया. रामफल ने आरोप लगाया कि ससुराल जनों ने उसकी बेटी को जहर देकर मारा है. सदर थाना सफीदों पुलिस ने रामफल की शिकायत पर पति विनोद, ससुर पिरथी और सास के खिलाफ दहेज व हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं, वीरवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतका के शव का चिकित्सक बोर्ड से मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने दहेज व हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल मृतका के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई, नौ पुलिसकर्मी बर्खास्त

ये भी पढ़ें:प्रेम विवाह वाले जोड़ों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनायेगी पुलिस, HC का हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब को निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details