जींद:हरियाणा के जींद में गांव सहारनपुर में दहेज की डिमांड से आहत महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की डिमांड पूरी न होने पर उसकी बेटी को जहर देकर मारा गया है. सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत: गांव सहारनपुर निवासी विनोद की पत्नी अन्नु (28) को संदिग्ध हालत के चलते अस्पताल पहुंचाया गया. जहां महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया. लेकिन अन्नु की रास्ते में ही मौत हो गई. जिस पर देर रात मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही सदर थाना सफीदों पुलिस तथा मृतका का मायका पक्ष मौके पर पहुंच गए.
'बेटी पर दहेज का बनाया दबाव': मृतका के पिता समालखा निवासी रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी साल 2018 में विनोद के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल जन दहेज की मांग कर रहे थे. जिसके चलते आरोपित उसकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे. उसकी बेटी ने विवाहित जीवन में दो बच्चों को भी जन्म दिया है. बावजूद इसके महिला के साथ प्रताड़ना होती थी. उसकी बेटी पर दबाव बनाकर बाइक के लिए 50 हजार रुपये मंगवाए जा रहे थे.