उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में गला घोंटकर महिला की हत्या, प्रेमी को गोली मारने के आरोप में भेजी गई थी जेल, पैरोल पर बाहर आते ही वारदात - Woman strangled to death - WOMAN STRANGLED TO DEATH

हमीरपुर में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. महिला पैरोल पर थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपी की तलाश में पुलिस दाबिश दे रही है.

Etv Bharat
महिला की गला घोंटकर हत्या (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 1:11 PM IST

हमीरपुर : जिले के जरिया थाना क्षेत्र के सरीला नगर में एक तलाकशुदा महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही सीओ सरीला और एएसपी मौके पर पहुंचे. वारदात की जांच पड़ताल की. महिला के नाक से खून बह रहा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

सरीला कस्बे के गुरुदेवपुरा निवासी सावित्री यादव (38) पुत्री रामप्रसाद अपने मायके में पिता के पैतृक आवास में रहती थी. महिला का ससुराल करेहरा सूपा थाना चरखारी महोबा गांव में है. महिला का कोई सगा भाई नहीं था. माता-पिता की मौत हो चुकी है. 10 साल पहले पति से तलाक के बाद वह पैतृक आवास में रह रही थी. इसके बाद उसका एक युवक से अफेयर हो गया. दोनों साथ रहने लगे. कुछ वक्त बाद दोनों में विवाद होने लगा. महिला ने अपने प्रेमी पर गोली भी चलाई थी, जिसको लेकर वह पैरोल पर थी.

गुरुवार की देर शाम सावित्री का चचेरा भाई रघुवीर उसे खाना देने पहुंचा तो वह कमरे में रखी चारपाई पर संदिग्ध हालात में पड़ी मिली. उसकी मौत हो चुकी थी. भाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ सीओ घनश्याम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार गुप्ता, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम ने जांच पड़ताल की.

इसे भी पढ़े-बुलंदशहर के बाद गोरखपुर में भी बेटे ने पिता को मार डाला, आत्महत्या से रोकने पर गुस्साया था - Murder in Gorakhpur

पुलिस क्षेत्राधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि साक्ष्य और बयानों के आधार पर प्रथम दृष्टया महिला की गला घोंटकर हत्या की बात सामने आ रही है. महिला के नाक से खून बह रहा था. गले में कपड़े का फंदा कसा था. अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सीसीटीवी कैमरे से घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. महिला पैरोल पर थी. अपने प्रेमी को गोली मारने के आरोप में वह जेल भी जा चुकी थी.

यह भी पढ़े-गोरखपुर में सिरफिरे ने ईंट मारकर डेढ़ साल के मासूम की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Murder of Child in Gorakhpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details