फिरोजाबाद: जिले में एक महिला की गला घोंटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. महिला का शव खेत से बरामद हुआ है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी इकट्ठे किये है.महिला की शिनाख्त न होने के कारण यह आशंका जतायी जा रही है, कि महिला की हत्या किसी दूसरी जगह की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है.
घटना टूण्डला थाना क्षेत्र की है. यहां के गांव अनवरा और नगला सोना के बीच खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ था. बुधवार की सुबह जब लोग खेतों पर गए तो शव देखकर सभी डर गए. स्थानीय लोगों ने टूण्डला पुलिस को शव पड़े होने की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. काफी समय बाद भी जब मृतका की शिनाख्त नहीं हुई, तो पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किये.