उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहेली का दो माह का बेटा चुराकर घर से फरार हुई महिला, पुलिस ढूंढ रही सुराग - woman kidnapped child - WOMAN KIDNAPPED CHILD

मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक महिला अपनी सहेली के मायके में आयी और उसका 2 महीने का बेटा चुराकर वहां से फरार हो गई. वहीं, आरोपी महिला की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.

बच्चा चुराकर घर से फरार हुई महिला
बच्चा चुराकर घर से फरार हुई महिला (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 4:14 PM IST

बच्चा चुराकर घर से फरार हुई महिला (वीडियो क्रेडिट- Etv Bharat)

मेरठ:जिलेके लालकुर्ती थाना क्षेत्र के रजबन में बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. लालकुर्ती थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक महिला अपनी सहेली के मायके में आयी और उसका 2 महीने का बेटा चुराकर वहां से फरार हो गई. जब घरवालों की नींद खुली, तो देखा घर से नवजात और महिला गायब थे. इसके बाद पीड़ित परिवार ने लालकुर्ती थाने में शिकायत दर्ज कराया. आरोपी महिला का नाम राधिका है. राधिका ने हरा सूट पहना हुआ था है और उसकी उम्र लगभग 25 साल है. महिला हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली है.

पीड़िता अंकिता पत्नी अमित गंगोह की रहने वाली है. अंकिता ने बताया कि गुरुवार को रात वो यहां रजबन अपने मायके आई हुई थी. यहां राधिका भी उसके साथ थी. दोनों मायके में आकर रुकी. इसके बाद दोनों पैठ बाजार शॉपिंग करने गई. वहां राधिका ने अंकिता को सूट दिलवाया और उसके बच्चे के कपड़े भी खरीदवाए. शुक्रवार सुबह बच्चा लेकर घर से फरार हो गई. पीड़िता अंकिता ने आरोपी राधिका से उसकी कोई रिश्तेदारी नहीं है. बस पीड़िता की भाभी नीतू से राधिका की बातचीत होती थी. वो दोनों सहेली हैं.


वहीं, इस मामले में लालकुर्ती थाना प्रभारी इंदु कुमारी ने कहा कि बच्चा लेकर भागने की शिकायत मिली है. आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी महिला को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details