उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरी भिखारन : दरवाजा खटखटाकर आटा मांगा, किशोरी को बेहोश कर लूट ले गई लाखों की नकदी-जेवर - Beggar woman looted cash jewelery

हाथरस में भिखारी के वेश में पहुंची महिला ने दरवाजा खुलवाकर नकदी-गहने समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 10:17 PM IST

हाथरस में चोरी.
हाथरस में चोरी. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

हाथरस :किसी अनजान शख्स के लिए घर का दरवाजा खोलने से पहले पूरी तसल्ली कर लें कि कहीं कोई खतरा तो नहीं है. या फिर दरवाजे पर किसी जरूरतमंद के रूप में किसी मुसीबत की आहट तो नहीं है. जिले के सिकंदराराऊ इलाके में ऐसी ही एक घटना से सनसनी फैल गई है. भिखारी के वेश में पहुंची महिला ने दरवाजा खुलवाकर नकदी-गहने समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया. लूटपाट से पहले उसने घर में मौजूद 13 साल की किशोरी को बेहोश कर दिया था. पुलिस उस भिखारिन की तलाश कर रही है.

घटना मंगलवार दोपहर की है. प्रमोद कुमार बघेल वकालत करते हैं. वह शिव कॉलोनी में रहते हैं. प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थीं. घर पर उनकी 13 साल की बेटी अकेली थी. उनकी पत्नी करीब दो घंटे बाद लौटी तो मेन गेट खुला पड़ा था. बेटी घर में बेहोश पड़ी मिली. घर में सभी कुछ अस्त-व्यस्त पड़ा था. कमरे में रखे हुए ढाई लाख रुपये नगद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, 2 चेन, दो चूड़ी, 1 सोने का हार गायब था.

जब बेटी को होश आया तो उसने बताया कि एक महिला आटा मांगने आई थी. वह दरवाजा खोलकर अंदर गई तो महिला भी पीछे-पीछे आ गई. उसे उसने कब और कैसे बेहाश कर दिया, उसे पता ही नहीं चला.

सीओ डॉ. आनन्द कुमार ने बताया कि काफी तादाद में अधिवक्ता थाने पहुंचे थे. एक महिला अधिवक्ता के घर से काफी सामान चोरी कर ले गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, अभी तक लुटेरी दुल्हन की चर्चा लोगों में थी. अब लुटेरी भिखारन की घटना के बाद लोग हैरान हैं. पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है.

यह भी पढ़ें :नानी के घर पहुंची मासूम को पड़ोसी युवक बहाने से ले गया घर, बच्ची के साथ किया दुष्कर्म - Rape Of Innocent Child In Hathras

यह भी पढ़ें :मंदिर परिसर में युवक ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- 'थाना न जेल, सीधे प्रभु से मेल' - SUICIDE IN TEMPLE

ABOUT THE AUTHOR

...view details