नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इलाके के सिंघु गांव में किराए पर रह रही एक महिला की चाकू से गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह अलीपुर थाना क्षेत्र का मामला है. बीते शुक्रवार को इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी.परिजनों को महिला घायल अवस्था में मिली. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
मृत महिला की उम्र करीब 32 साल बतायी जा रही है. महिला के दो बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि घटना के समय पति काम पर गया हुआ था. उसके दोनों बच्चे बाहर गली में खेल रहे थे. महिला को घायल अवस्था में घर में गिरे हुए पड़ोसियों ने जब अपनी छत से देखा तो तुरंत महिला के पति को फोन करके इस बात की सूचना दी. इसके बाद महिला का पति और पड़ोसियों की मदद से महिला को तुरंत नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे.