चंदौली: दुनिया की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली लग्जरी कार मर्सिडीज शनिवार को भीषण हादसे का शिकार हो गई. जिले के अलीनगर थाना इलाके के महेवा के पास नेशनल हाइवे पर एक मर्सिडीज कार सड़क पर खड़े हाईवा को टकरा गई. हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई. जो हार्ट का इलाज कराकर लंदन से लौट रही थी. जबकि महिला के पति और पुत्र सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा कि, बिहार के पटना निवासी ध्रुव कुमार बौद्धप्रिय(65) अपने बेटे सिद्धार्थराज(33) के साथ पत्नी सविता (62) के हार्ट की बीमारी के इलाज के लिए लंदन गए थे. इलाज के बाद वहां से फ्लाइट से लखनऊ लौटे थे. जिसके बाद लखनऊ से पटना की कोई फ्लाइट नहीं मिलने के कारण तीनों अपनी मर्सिडीज कार से पटना के लिए कार से रवाना हो गए.
शनिवार की सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार कार जब महेवा गांव के समीप पहुंची तो उसने हाइवे के किनारे खड़े हाइवा में जोरदार टक्कर कार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की मर्सिडीज के परखच्चे उड़ गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को कार से बाहर निकाला. इसके बाद चारों घायलों को पास के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल सविता की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं इस हादसे पर डिप्टी एसपी पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि कार और सड़क किनारे खड़े हाइवा की टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक महिला की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:मौत का VIDEO; ट्रॉली के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट, पहिए के साथ उड़ा मैकेनिक, सिर धड़ से हुआ अलग