धनबाद: भाटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरलीडीह नीचे बस्ती में एक महिला घर के दरवाजे के बाहर एक महिला झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान अचानक जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई. गनीमत रही कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था. घटना के दौरान स्थानीय महिलाएं पास में ही खड़ी थी. जिसके चलते मौके पर महिला को बांस के सहारे बाहर निकाला. महिला के बाहर निकलते ही गोफ की गहराई और चौड़ाई धीरे-धीरे बढ़ने लगीं. इतना ही नहीं उक्त मकान से सटे आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई.
यह मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. यहां के रहने वाले मोती महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के पास झाड़ू लगा रही थीं कि तभी भू-धसान की घटना घटी. घटना को देखते हुए कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया गनीमत रही कि घटना के समय आसपास गांव की अन्य महिलाएं मौजूद थी. जिन्होंने लक्ष्मी को बांस के सहारे खींचकर बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के माइनिंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गोफ को जेसीबी मशीन से भर दिया. ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए प्रबंधन से तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है.
इस बीच घटना की सूचना पर धनबाद सांसद ढूल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर बीसीसीएल के स्थानीय जीएम अरिंदम मुस्तफी को फटकार लगायी. शरद महतो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट चुकी है. लोग घटना से काफी भयभीत हैं कि कब क्या अनहोनी हो जाए. उन्होंने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.