कवर्धा:कबीरधाम जिले की सिटी कोतवाली में एक महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि एक युवक ने खुद को हिन्दू बताकर उससे तंत्र विद्या से जेल में बंद पति को छुड़वाने का झांसा दिया. आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाया और 3 लाख रुपए भी ले लिए.
धर्म छिपाकर धोखाधड़ी: पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी से 6 महीने पहले उसकी जान पहचान नगर की एक चाय टपरी में हुई थी. आरोपी ने उससे हिन्दू नाम बताकर दोस्ती किया था. एक दिन आरोपी घर आया और जेल में बंद उसके पति को तंत्र मंत्र से छुड़वाने का झांसा दिया. इस काम में कुछ पैसे भी खर्च होने की बात कही, तब महिला ने आरोपी को 3 लाख रु दिया. इस दौरान आरोपी ने महिला का शारीरिक शोषण भी किया, लेकिन 6 महीना बीत जाने के बाद भी महिला का पति जेल से रिहा नहीं हुआ तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
फर्जी बाबा की करतूत (ETV Bharat)
महिला का पति जेल में बंद है. महिला पति को छुड़ाने के लिए तंत्र मंत्र का झूठा सहारा ले रही थी. महिला की शिकायत पर आरोपी को हिमाचल प्रदेश से पकड़ा गया है.:पुष्पेंद्र बघेल, एएसपी
पुलिस ने किया जबलपुर से आरोपी को गिरफ्तार: कवर्धा एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया, ''पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर शारीरिक संबंध बनाया. तंत्र मंत्र करने के बहाने उसने धोखाधड़ी भी की है. महिला की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है.''
पति को जेल से छुड़ाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा: पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि ''आरोपी ने नाम छुपाकर बताया था कि वह किसी और समुदाय से है. तंत्र मंत्र के जरिए लोगों की समस्याएं हल करता है. तंत्र मंत्र से लोगों को फायदा पहुंचता है. आप भी तंत्र मंत्र कराइये तो समस्याओं का निदान होगा. 3 लाख की धोखाधड़ी की है.''
महिला से पैसे भी वसूल रहा था आरोपी: एएसपी पुष्पेंद्र बघेल के मुताबिक आरोपी जबलपुर में था, वहां से उसको लेकर आए हैं. पीड़िता के बयान के मुताबिक उसके पति को, जो किसी कानून कार्रवाई में निरुद्ध है, उसे बाहर निकालने के लिए लिए वह तंत्र मंत्र का झांसा दे रहा था. वह पीड़िता से पैसा भी ले रहा था. इस संबंध में कार्रवाई की है.
एसपी ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा: एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया, यह जांच का विषय है. आरोपी से पूछताछ की जाएगी. अगर यह सामने आता है कि दूसरे लोगों के साथ भी धोखाधड़ी हुई है तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी.