दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में गुरुवार रात को हुए अग्निकांड मामले में पुलिस ने शनिवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को एक महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत आयोजित कर महिला की हत्या के आरोपी युवक को गांव से निकालने का फरमान जारी किया था. वहीं, गुरुवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों ने आरोपी सहित उसके परिवार के 4 घरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.
थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, राजकार्य में बाधा पहुंचाना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अग्निकांड पीड़ित परिवार ने उपद्रवी ग्रामीणों के खिलाफ लूटपाट, जानलेवा हमला करना, घरों में तोड़फोड़ और डकैती डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.