उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुद को IAS की पत्नी बताकर हड़प लिए डेढ़ करोड़ रुपये, ठगी के पैसों से खरीदी मर्सिडीज

लग्जरी लाइफ का दिखावा कर महिलाओं को लेती थी झांसे में, पैसे वापस मांगने पर उल्टे पुलिस से कर दी थी शिकायत.

लखनऊ में ठगी.
लखनऊ में ठगी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 8:13 AM IST

लखनऊ:राजधानी के इंदिरानगर में एक महिला ने खुद को आईएएस की पत्नी बताकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली. इसके लिए आरोपी महिला ने पहले समृद्ध घरानों की महिलाओं से दोस्ती की. इसके बाद अलग-अलग जरूरतें बताकर रुपये ऐंठने शुरू कर दिए. म्यूचुअल फंड के नाम पर भी महिलाओं से पैसे लिए गए. ठगी के पैसों से ही आरोपी महिला ने मर्सिडीज भी खरीद ली. जब ठगी की शिकार महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उनकी झूठी शिकायत पुलिस के पास कर दी. छानबीन आरोपी के कारनामों का पता चला. इसके बाद इन्दिरानगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इन्दिरानगर की रहने वाली नेहा सिंह ने रश्मि सिंह पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है. नेहा के मुताबिक 24 मार्च को रश्मि ने खुर्रम नगर चौकी में पीड़ित नेहा गडरु, अनामिका, प्रिय, हरदीप के खिलाफ शिकायत की. कहा-इन लोगों ने उसके घर से ब्लैंक चेक चोरी कर लिया है. अब इसका गलत इस्तेमाल कर रही हैं. पुलिस ने इन महिलाओं को चौकी पर बुलाया. यहां पूछताछ में कहानी उल्टी निकली.

नेहा ने पुलिस को बताया है कि रश्मि से उसकी मुलाकात 13 साल पहले एक दोस्त के जरिए हुई. रश्मि ने बच्चों की बर्थ डे पार्टी में बुलाकर भरोसा जीता. इसके बाद पैसों का लेनदेन शुरू किया. अलग-अलग बहाने से कई बार में 18 लाख रुपए ले लिए. रश्मि पर दबाव बनाने पर 5 लाख रुपये वापस किए. दिसंबर में बचे हुए 13 लाख देने के लिए बुलाया, लेकिन पैसा नहीं दिया. इसके बाद रश्मि का रवैया बदलने लगा. उसके घर गए तो उल्टे धमकी देने लगी.

पुलिस को बताया है कि किटी पार्टी चलाने वाली रश्मि खुद को आईएएस की पत्नी बताती. लग्जरी लाइफ दिखाकर लोगों को अपने साथ जोड़ा. शुरू में तो पैसे वापस करके भरोसा जीता. फिर अलग-अलग बहाने से करीब डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए. बताया कि रश्मि ने ठगी के पैसे से मर्सिडीज खरीदी. आरोप है कि अब पैसा वापस मांगने पर महिलाओं को धमकी दे रही है. उन्हें ब्लॉक भी कर दिया. वहीं पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आरोपी महिला का बेटा पायलट है और बेटी एमबीबीएस कर रही है. इस बारे में इंदिरा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि नेहा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : वाहन फाइनेंस हवाला केस; परिवहन विभाग ने जिन कंपनियों को किया बैन, उन्हीं को फिर दी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details