मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में जाने के लिए कर रही थी खरीदारी, फिर महिला ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने क्यों दे दी जान? - INDORE POLICE CONSTABLE KILL SELF

इंदौर के महू नाका ट्रैफिक थाने में तैनात ट्रैफिक पुलिस की आरक्षक मानसी मुराडिया के आत्महत्या करने की खबर है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Traffic police constable Manasi Muradia (file photo)
ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल मानसी मुराडिया(फाइल फोटो) (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 12:09 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 12:50 PM IST

इंदौर: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक "परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है."

परिचित का फोन नहीं उठाने पर वह उसके घर पहुंचे, तब हुआ मामले का खुलासा

मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुमार खाड़ी का है. कुमार खाड़ी में रहने वाली मानसी मुराडिया ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उस समय लगी जब उसके एक परिचित ने उसे फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठा. फोन नहीं उठने पर वह उसके घर पर पहुंचा. जहां काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो उसने आत्महत्या कर ली थी.

जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि मानसी की नियुक्ति 3 साल पहले इंदौर में ट्रैफिक पुलिस के पद पर हुई थी. फिलहाल वह महू नाका ट्रैफिक थाने में पदस्थ थी. वह शनिवार शाम 5 बजे ड्यूटी से लौटकर अपने पिता से मोबाइल पर बात किया और खाना खाने की बात कह कर फोन काट दिया.

जानकारी के मुताबिक मानसी मूल रूप से सतवास की रहने वाली है. उसके पिता ड्राइवर हैं और एक भाई पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं. वहीं बड़ी बहन पढ़ाई कर रही है. बताया जा रहा है कि उसके किसी परिचित की शादी होने वाली थी जिसके लिए उसने विभाग से छुट्टी की भी बात की थी. शादी को लेकर उसने खरीदारी भी की थी और अपने भाई से भी शादी में आने की बात कही थी.

मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

उसने अचानक यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि मानसी को पेट संबंधित बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 26, 2025, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details