हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के चतरो गांव में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई. नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालत में सोमवार को उसके ससुराल चतरो गांव के ही एक डोभा से बरामद किया गया है. मृतका चतरो ग्राम निवासी अजीत यादव कि 21 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी है, जो शनिवार से ही लापता थी. खोजबीन के लिए मृतका के मायके वालों ने चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीश पुर से बरही के चतरो गांव पहुंचे.
जहां नवविवाहिता के शव को डोभा में देखकर दंग रह गए और तुरंत इसकी सूचना बरही थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरही थाना प्रभारी आभास कुमार टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने महिला के पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और एक देवर नरेश यादव को हिरासत में लेकर बरही थाना लाया, जिससे पूछताछ जारी है.
ससुराल के 11 लोगों के खिलाफ आवेदन
बताया जाता है कि नवविवाहिता के शरीर के शरीर पर कई जगह जले का निशान और एक आंख फूटा हुआ पाया गया. मृतका की शादी महज चार माह पहले चतरो ग्राम निवासी केशो महतो के पुत्र अजीत यादव से हुई थी. घटना के संदर्भ में मृतका के पिता जगदीश यादव ने अपने दामाद अजीत यादव समेत ससुराल के 11 लोगों के खिलाफ बरही थाना में आवेदन दिया है.
पिता ने आवेदन में बताया कि शादी के बाद मेरी बेटी अपने ससुराल में रह रही थी. शादी के कुछ दिन बाद अजीत यादव, महिला के जेठ उपेंद्र यादव, नरेश यादव, वीरेंद्र यादव, सुजीत यादव, ससुर केशो यादव, सास मिला देवी, जेठानी मंजू देवी, चंदा देवी, मालती देवी, सुशीला देवी सभी ने मिलकर प्रीति कुमारी को लगातार दहेज की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे.