मेरठ :मेरठ के थाना कंकड़खेड़ा क्षेत्र के मोहमदपुर में अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना के बाद 55 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. फोन रिसीव न होने पर महिला की बेटी और दामाद घर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी हुई. घटनास्थल पर महिला का शव चादर से ढका था. इसके बाद महिला की हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने महिला के दामाद की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार गांव लाला मोहमदपुर की रहने वाली कमलेश गुप्ता (55) पत्नी स्वर्गीय अरविंद गुप्ता घर में अकेले रहती थीं. कमलेश गुप्ता के पति अरविंद गुप्ता की लगभग डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी. कमलेश गुप्ता की सास कृष्ण गुप्ता कुछ ही दूरी पर दूसरे मकान में रहती हैं. कमलेश गुप्ता की बेटी स्वाति गुप्ता कंकड़खेड़ा के गोविन्द पूरी में रहती हैं. गुरुवार सुबह कमलेश गुप्ता अपनी सास को चाय देने गई थीं और घर वापस लौट आई थीं. दोपहर में बेटी ने जब अपनी मां का हाल जानने के लिए फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद रात को स्वाति अपने पति मयंक गुप्ता के साथ घर पहुंची तो घर का गेट खुला हुआ था. बेड पर चादर से मां का शव पड़ा हुआ था. मां का शव देख बेटी बदहवास हो गई और घर में चीख पुकार हो गई.