राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में मिली महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, सिर और हाथ जोधपुर में मिले, पुलिस ने हत्यारे को पकड़ा - womens murder in bikaner - WOMENS MURDER IN BIKANER

बीकानेर के जेएनवी कॉलोनी थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले एक महिला की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया है. साथ मृत महिला के कटे हुए सिर और हाथ जोधपुर से बरामद कर लिए हैं.

womens murder in bikaner
बीकानेर में महिला का शव मिला (photo etv bharat jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 1:36 PM IST

बीकानेर/जोधपुर. बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले डंपिंग यार्ड में एक महिला का अधकटा शव मिलने के मामले की पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया है. महिला की हत्या के आरोप में एक पुरुष और एक म​हिला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने महिला के सिर और हाथ काटकर जोधपुर के एक नाले में डाल दिए थे, जोधपुर पुलिस की सहायता से वे कटे अंग भी बरामद कर लिए गए हैं.

बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मृतक महिला मूल रूप से नागपुर की रहने वाली थी. वह फिलहाल जोधपुर और पाली में रह रही थी.महिला की नृशंस हत्या के मामले में आरोपी विकास निवासी झुंझनूं और संगीता निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: जोधपुर में सिर कटी लाश की हुई पहचान, हनुमानगढ़ की रहने वाली थी महिला, 10 अगस्त को घर से निकली थी

यह था मामला:बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में अंडर ब्रिज के नीचे डंपिंग यार्ड में गत दिनों एक महिला का शव मिला था. इसके हाथ और गर्दन कटे हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने पांच दिन बाद मामले का खुलासा कर दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर जोधपुर में एक नाले से कटे हाथ और सिर भी बरामद कर लिए.

जोधपुर में रहते थे आरोपी:बीकानेर पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि मृतका मुस्कान और आरोपी संगीता आपस में परिचित थी. वे जोधपुर में रहते थे. आरोपी विकास और संगीता लिव इन में रह रहे थे, लेकिन मुस्कान को उनका साथ रहना पसंद नहीं था. वह इस बात को लेकर संगीता पर दबाव बनाती थी. इस बात को लेकर घटना के दिन भी मृतका और आरोपियों के बीच बहस हुई. इस दौरान आरोपी विकास ने मुस्कान का गला दबाकर हत्या कर दी और शव बीकानेर लाकर काट डाला. सिर और हाथ वापस जोधपुर ले गए, बाकी शव बीकानेर छोड़ दिया.

पहचान छुपाने के लिए की नृशंसता:पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि आरोपियों ने महिला की पहचान छुपाने के लिए शव के टुकड़े किए. महिला के दोनों हाथों पर टैटू बने हुए थे, लेकिन जहां तक टैटू था, वहीं तक हाथ को काटा.

यह भी पढ़ें: पारिवारिक विवाद में खूनी खेल, चाचा-भतीजे को उतारा मौत के घाट

जोधपुर में नाले से निकाले कटे अंग:जोधपुर के डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बीकानेर पुलिस आरोपी को साथ लेकर आई थी. उसकी निशानदेही पर जोधपुर पुलिस के सहयोग से नाले से अंग निकाले गए. महिला का सिर और हाथ नाले से बरामद हुए हैं. बीकानेर पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details