भिवानी:हरियाणा के भिवानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि दुल्हेड़ी गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. महिला गंगा देवी का शव पुलिस ने घर के आंगन से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के भाई मदन की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
पत्नी से मारपीट करता था आरोपी पति: मिली जानकारी के मुताबिक, दुल्हेड़ी सरपंच ने तोशाम पुलिस को फोन पर सूचना दी कि रोशन के घर में उसकी पत्नी की लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम को भी मौके पर बुलाया गया. टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि गंगा का पति शराब पीने का आदी है. वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. काफी बार पंचायत भी हुई. लेकिन उसकी आदत नहीं बदली.