नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुरी इलाके में 40 साल की महिला की गला रेत हत्या कर दी गई. खून से लथपथ हालत में महिला का शव उसके ही मकान से बरामद हुआ है. आरोप है महिला की हत्या उसके ही एक पड़ोसी ने की.पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया की लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि रेखा निवासी त्रिलोक पुरी, उम्र 40 वर्ष, को उसके पति ने अस्पताल में भर्ती कराया था, वह घर में घायल अवस्था में पाई गई थी. उसे अस्पताल में लाने पर मृत घोषित कर दिया गया. रेखा त्रिलोकपुरी के आठ ब्लॉक में रहती थी.बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6 बजे पड़ोस में रहने वाले 55 वर्षीय सुरेश ने रेखा की गला रेत दी. सूचना मिलने पर, स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और पाया कि मृतका को चाकू के कई घाव थे. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां अपराध टीम ने निरीक्षण किया.
पूछताछ करने पर, मृतका के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेश कुमार ने रेखा को चाकू मारा है.घर के पास के एक कैमरे से सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कथित तौर पर मृतका के घर में प्रवेश करते और बाहर निकलते हुए दिखाई दिया. जिसके आधार पर पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है.