उन्नावः उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में पैसों के लेनदेन विवाद में महिला की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित पेसारी गांव की रहने वाली विमला (60) का पड़ोस के ही रहने वाले हरिभान (58) से पैसों को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हरिभान ने विमला के सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर निरीक्षण के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस बारे में आसीवन थाना इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हरिभान को हिरासत में ले लिया गया है, जांच में जो अभी तक निकल कर आया है उसमें यह पता चला है कि हरिभान द्वारा विमला को साढ़े तीन लाख रुपए उधार दिए गए थे, जब हरिभान पैसे मांगता था तो विमला लड़ाई पर आमादा हो जाती थी. इसको लेकर आज विवाद बढ़ गया और उसने विमला के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःवेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद, एक सीट कन्फर्म और दूसरी वेटिंग तब क्या करें?, जानिए रेलवे का ये खास रूल
उन्नाव में लेनदेन के विवाद में महिला की ईंट से हत्या - unnao crime news - UNNAO CRIME NEWS
उन्नाव में लेनदेन के विवाद में महिला की ईंट से हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
उन्नाव में लेनदेन के विवाद में महिला की ईंट से हत्या. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 31, 2024, 10:25 AM IST