बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मांगा बकाया पैसा, गुस्से में आकर देवर ने भाभी को मार दी गोली - Murder In Nalanda - MURDER IN NALANDA

Woman Murdered In Nalanda: नालंदा में सनकी देवर ने भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए आरोपी शख्स के पास बकाए पैसे मांगने के लिए गयी थी. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में देवर ने भाभी की गोली मारकर की हत्या
नालंदा में देवर ने भाभी की गोली मारकर की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 1:59 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में महिला की हत्या कर दी गयी. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका देवर है. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह देवर के पास बकाए रुपये मांगने के लिए गयी थी. घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर की है.

कुआं से पानी लाने के दौरान मारी गोलीः मृतका की सास रेखा देवी ने बताया कि 17 जुलाई को मृतका सुलेखा देवी की पुत्री का जन्मदिन है. जिस वजह से आरोपी फुफेरा देवर से बकाया 20 हजार रुपए मांगने गई थी. रुपए की नाम सुनते ही देवर ने गाली-गलौज कर महिला को भगा दिया. उसके बाद महिला घर चली आई. कुछ देर के बाद वह घर के काम में जुट गई. घर के बाहर कुआं से पानी भरने गयी थी इसी दौरान देवर गोली मारकर फरार हो गया.

घटना से लोगों में आक्रोशः घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान मंसूर नगर निवासी संतोष चौधरी की 38 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के तौर की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल चौक पर ले जाकर जामकर हंगामा किया.

"पानी लेकर घर जा रही थी. चचेरा देवर पीछे से गोली मार दिया. पैसा बकाया था वहीं मांगने के लिए गयी थी. पहले गाली-गलौज कर भगा दिया इसके कुछ देर बाद गोली मार दी."-रेखा देवी, मृतका की सास

अपराधी प्रवृति का है देवरः जानकारी के अनुसार आरोपी देवर धारो चौधरी ड्रग्स सप्लाई का धंधा भी करता है. पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष राजमणि ने घटना की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की बात की है.

"घटना की जानकारी मिली है. एक महिला की गोली मारकर हत्या की गयी है. हत्या का आरोप देवर पर लगाया गया है. आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- राजमणि, थानाध्यक्ष, सोहसराय थाना

यह भी पढ़ेंःनालंदा में करंट की चपेट में आने से जीजा-साला की मौत, खेत में पटवन के दौरान हादसा - Two People Died In nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details