नालंदाः बिहार के नालंदा में महिला की हत्या कर दी गयी. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका देवर है. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह देवर के पास बकाए रुपये मांगने के लिए गयी थी. घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर की है.
कुआं से पानी लाने के दौरान मारी गोलीः मृतका की सास रेखा देवी ने बताया कि 17 जुलाई को मृतका सुलेखा देवी की पुत्री का जन्मदिन है. जिस वजह से आरोपी फुफेरा देवर से बकाया 20 हजार रुपए मांगने गई थी. रुपए की नाम सुनते ही देवर ने गाली-गलौज कर महिला को भगा दिया. उसके बाद महिला घर चली आई. कुछ देर के बाद वह घर के काम में जुट गई. घर के बाहर कुआं से पानी भरने गयी थी इसी दौरान देवर गोली मारकर फरार हो गया.
घटना से लोगों में आक्रोशः घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान मंसूर नगर निवासी संतोष चौधरी की 38 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के तौर की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल चौक पर ले जाकर जामकर हंगामा किया.